Baba Mahakal Ki Sawari : पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले बाबा महाकाल, आज पांच रूपों में भक्तों को दे रहे दर्शन, हर हर महादेव के जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल
Baba Mahakal Ki Sawari: ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से सोमवार को श्रावण मास में राजाधिराज भगवान महाकाल की पांचवी सवारी निकाली जा रही है।
Baba Mahakal Ki Sawari
Baba Mahakal Ki Sawari : उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से सोमवार को श्रावण मास में राजाधिराज भगवान महाकाल की पांचवी सवारी निकाली जा रही है। सवारी के माध्यम से बाबा महाकाल भक्तों को अपना आशीर्वाद दे रहे है। सावन माह के पांचवें सोमवार को महाकाल पांच रूपों में प्रजा को दर्शन देंगे। बता दें कि सावन मास में निकाली जाने वाली सवारियों में बाबा महाकाल अलग-अलग रूपों में दर्शन देते हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी राजा को सलामी दी गई है। इसके अलावा शिव भक्तों को भगवान महाकाल के साथ साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद मिलता है।
read more : Mahindra की इन धाकड़ गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें कहीं खत्म ना हो जाए ऑफर
इन पांच रूपों में देंगे दर्शन
Baba Mahakal Ki Sawari : बाबा महाकाल पंचम सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
Baba Mahakal Ki Sawari : बता दें कि धार्मिक नगरी उज्जैन में सुबह से जय श्री महाकाल का उद्घोष सुनाई दिया जो, कि देर शाम तक इसी प्रकार जारी रहेगा। बाबा महाकाल के दरबार के पट रात्रि 2:30 बजे खोले गए। मंदिर के पंडितों एवं पुजारी पुरोहितों द्वारा बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के साथ ही शिव परिवार का भी पूजन अर्चन किया। जिसके बाद बाबा महाकाल का सूखे मेवे से श्रृंगार कर उन्हें महानिवार्णी अखाड़े के महंत द्वारा भस्मी रमाई गई। सुबह मंदिर में हुई भस्म आरती के साथ ही दर्शन का क्रम शुरू हुआ। जिसका लाभ हजारों श्रद्धालुओं ने चलित भस्मआरती के रूप में लिया।
सवारी को लेकर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए
इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई वापस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। भगवान महाकाल की सवारी को लेकर इस बार सुरक्षा इंतजाम और बढ़ाए गए हैं। सवारी मार्ग की लगभग 40 ऊंची बिल्डिंग की छत से भी पुलिस सवारी के पूरे इंतजाम पर नजर रखेगी।

Facebook



