IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ, टीम इंडिया की जीत के लिए की भगवान से प्रार्थना

IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले उज्जैन में बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ, टीम इंडिया की जीत के लिए की भगवान से प्रार्थना |

IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ, टीम इंडिया की जीत के लिए की भगवान से प्रार्थना

IND Vs PAK Champions Trophy 2025 | Source : IBC24

Modified Date: February 23, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: February 23, 2025 1:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह देखा जा रहा है।
  • बगलामुखी माता मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष हवन और मिर्ची यज्ञ किया गया।
  • भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा होता है।

इंद्रेश सूर्यवंशी/उज्जैन। IND Vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी माता मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष हवन और मिर्ची यज्ञ किया गया। महंत महावीर नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि माता बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए इस हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल और अन्य विशेष सामग्री अर्पित की गई।

read more: CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीएम साय ने अपने गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ किया मतदान, कही ये बड़ी बात 

उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा होता है। इसलिए टीम इंडिया की जीत के लिए यह विशेष यज्ञ किया गया है।” गादीपति महंत योगी पीर रामनाथ जी महाराज ने भी इस अनुष्ठान की महत्ता बताते हुए कहा कि शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए इस तरह के यज्ञ किए जाते हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, “हमने माता बगलामुखी से भारत की शानदार जीत की प्रार्थना की है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी पर भी टीम इंडिया का कब्जा हो।” यह विशेष पूजन और यज्ञ भारत की जीत को सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा करने के उद्देश्य से किया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने भी इस अनुष्ठान में भाग लिया और टीम इंडिया के विजयी होने की कामना की।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years