Ujjain Murder Case: नाबालिग की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, सौतेली मां और पिता ही निकले बेटी के हत्यारे, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Ujjain Murder Case: नाबालिग की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, सौतेली मां और पिता ही निकले बेटी के हत्यारे, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 05:33 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 05:33 PM IST

Ujjain Murder Case/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दस वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
  • आरोपियों ने बच्ची का अंतिम संस्कार भी जल्दबाज़ी में कर दिया था।
  • पत्नी संगीता अपनी सौतेली बेटी मधु से अकसर काम को लेकर नाराज रहा करती थी।

उज्जैन। Ujjain Murder Case: उज्जैन जिले के माकड़ोन कस्बे में दो दिन पहले एक दस वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस घटना में मृतका की सौतेली माँ और पिता को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि, हत्या को छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने बच्ची का अंतिम संस्कार भी जल्दबाज़ी में कर दिया था, लेकिन गाँव के बच्चों द्वारा बनाया गया एक वीडियो इस अपराध की सच्चाई सामने ले आया।  मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि, माकड़ोन निवासी बालाराम उर्फ बालू पंवार की दूसरी पत्नी संगीता अपनी सौतेली बेटी मधु से अकसर काम को लेकर नाराज रहा करती थी। 18 मई को जब बच्ची घर पर अकेली थी, तब संगीता ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

Read More: Nambala Keshava Rao Killed in Encounter: शीर्ष नक्सली लीडर केशव राव के ढेर होने पर PM मोदी का ट्वीट.. लिखा “माओवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है”

वहीं घटना के बाद बालाराम घर पहुंचा और जब उसे पूरे मामले की जानकारी मिली, तो उसने भी पुलिस या अस्पताल को सूचना देने की बजाय बच्ची के शव को छुपाने की कोशिश की। दंपत्ति ने मिलकर बच्ची की गर्दन और शरीर पर मौजूद निशानों को मिटाने की कोशिश की और फिर अंतिम संस्कार के लिए शव को ले गए। गाँव वालों ने जब मौत का कारण पूछा, तो किसी को करंट लगने की बात कही गई और किसी को हार्ट अटैक का बहाना बना दिया गया। हालाँकि, अंतिम संस्कार से पहले जब शव से कंबल हटाया गया, तो बच्ची के गले पर चोट के साफ निशान नजर आए। यह दृश्य कुछ बच्चों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।

Read More: Jashpur Samadhan Shivir: समाधान शिविर में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, लोगों की समस्याएं सुन मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

Ujjain Murder Case: यही वीडियो बाद में पुलिस के पास पहुँचा और उसने मामले की तह तक पहुँचने में अहम भूमिका निभाई। वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर माकड़ोन पुलिस ने मंगलवार को संगीता और बालाराम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की और यह भी स्वीकारा कि उन्होंने सबूत मिटाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। एएसपी पल्लवी शुक्ल ने बताया कि, घटनास्थल से मिले सबूतों, तकनीकी जांच और बयानों के आधार पर साफ हो गया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 205/25 धारा 103(1), 238(क), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।