IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से कितने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे? ट्रैवल एजेंट ऐसोसिएशन MP-CG के चेयरमैन हेमेंद्र जादौन ने बताए आंकड़े

IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से कितने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे? ट्रैवल एजेंट ऐसोसिएशन MP-CG के चेयरमैन हेमेंद्र जादौन ने बताए आंकड़े

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 11:51 AM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 11:56 AM IST

IBC24 Maha Kumbh Conclave 2025। Photo Credit: IBC24

IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025: उज्जैन। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हमारी प्राथमिकताओं में केवल खबरें ही नहीं.. धार्मिक और सामाजिक मुद्दे भी है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में IBC24 आज अपना खास कार्यक्रम महाकुंभ संवाद आयोजित कर रही है, जिसमें कई महंत और अफसर शामिल हो रहे हैं।

Read more: IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : ऐसी क्या बात है कि देश ही नहीं दुनियाभर से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं? राकेश जोशी ने बताई महाकुंभ की खास बात 

कार्यक्रम के चौथे सेशन ‘ब्रांड यूपी की धाक’ में खजराना गणेश मंदिर के पं. अशोक भट्ट, मुख्य पुजारी, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन हेमेंद्र जादौन और महाकाल मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा शामिल हुए। इस दौरान ट्रैवल एजेंट ऐसोसिएशन MP-CG के चेयरमैन हेमेंद्र जादौन से पूछा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से कितने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे हैं? इसका जवाब देके हुए चेयरमैन हेमेंद्र जादौन आंकड़ों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, अब तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से करोड़ों लोग महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंचे हुए हैं।

Read more: IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025: ‘4जी…5जी लेकिन सब पर भारी ‘गुरुजी’, युवा आज संतों को सुनना पसंद करते हैं’ पंडित आनंद शुक्ला ने कह दी बड़ी बात 

चेयरमैन हेमेंद्र जादौन ने बताया कि हम लगातार महाकुंभ से जुड़े हुए हैं। दोनों प्रदेशों से यात्रियों को प्रयागराज पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। खुद के साधन से पहुंचने वाले यात्रियों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहो इसलिए रास्ते में सुविधा के लिए लोग मौजूद हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API