Ujjain News: नकल करने से रोकना असिस्टेंट प्रोफेसर को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने कर दी जमकर धुनाई, वीडियो वायरल

Assistant professor thrashed for stopping copying नकल करने से रोकना असिस्टेंट प्रोफेसर को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने कर दी जमकर धुनाई

  •  
  • Publish Date - March 2, 2023 / 10:54 AM IST,
    Updated On - March 2, 2023 / 11:04 AM IST

Masked miscreants beat up assistant professor for stopping him from copying

Assistant professor thrashed for stopping copying: उज्जैन। जिले के नागझिरी में स्थित शासकीय विधि कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकल करने से रोकने की बात पर हुए विवाद के बाद नकाबपोश बदमाशों ने ये हमला किया है। कॉलेज के प्रोफेसर व अन्य लोगों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। हालांकि, नागझिरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Read more: आशिक के साथ मिलकर किया ऐसा काम, फिर खुद जाकर लिखवा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, सर चकराकर रख देगी पत्नी की काली करतूतें

जानकारी के अनुसार शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी में इन दिनों एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं चल रही हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शाम कॉलेज से बाहर स्टाफ के साथ निकले ही थे कि मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने उन्हें जमकर पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने ईश्वरनारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें