Home » Madhya Pradesh » Saint Rameshwar Das said a big thing about the arrangements of Prayagraj Maha Kumbh, told where the administration made a mistake
IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर संत रामेश्वर दास ने कह दी बड़ी बात, बताया कहां हुई प्रशासन से चूक
IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर संत रामेश्वर दास ने कह दी बड़ी बात, बताया कहां हुई प्रशासन से चूक |
Publish Date - February 10, 2025 / 09:27 AM IST,
Updated On - February 10, 2025 / 09:27 AM IST
IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 | Source : IBC24
उज्जैन। IBC24 MAHAKUMBH CONCLAVE 2025 : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। हमारी प्राथमिकताओं में केवल खबरें ही नहीं.. धार्मिक और सामाजिक मुद्दे भी है। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में IBC24 आज अपना खास कार्यक्रम महाकुंभ संवाद आयोजित किया है, जिसमें कई महंत और अफसरों की मौजूदगी रहेगी।
दूसरे सेशन की शुरूआत हो चुकी है। जिसका नाम ‘सनातन का शक्ति केंद्र’ है। IBC24 के एंकर पुनीत पाठक ने दूसरे सेशन की शुरूआत की। इस सेशन में रामेश्वर दास जी महाराज, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद.. संत अवधेश पुरी महाराज, स्वास्तिक पीठाधीश्वर.. महेश पुजारी, अध्यक्ष, अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने कार्यक्रम में शिरकत की। चलिए जानते हैं उनका महाकुंभ को लेकर क्या अनुभव है।
बता दें कि एंकर पुनीत पाठक ने जब प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास जी महाराज से पूछा कि उनका महाकुंभ में कैसा अनुभव था तब रामेश्वर दास जी महाराज ने बताया कि वहां की जो व्यवस्था थी बहुत अच्छी थी लेकिन हमने जो पाया कि जिस हिसाब से वहां लोग आए और 144 साल का प्रचार प्रसार किया गया। जिसको देखते हुए मौनी अमावस्या पर जो जनता उमड़ी उसको ध्यान में रखते हुए उनसे एक चूक जो हुई कि लोगों को पता था कि 12 बजे के बाद अमावस्या आ जाएगी। उससे पहले ही कुछ लोग घाटों पर आसान लगातार लेट गए और बैठ गए। महाराज जी ने बताया कि पुलिस कि जो व्यवस्था थी उन्होंने जितनी भीड़ का आंकलन किया उससे काफी ज्यादा थी। और जैसे ही 12 बजे तो तेज वेग से लोग उमड़ पड़े। घाटों पर जो लोग मौजूद थे वहां भगदड़ मच गई। जिससे काफी लोग घायल हुए और कई लोगों ने दम तोड़ दिया। महाराज जी ने बताया कि जब यूपी सरकार को पता था कि भीड़ काफी ज्यादा होने वाली है तो आर्मी के जवानों को अधिक संख्या में तैनात करना था।
No products found.
Last update on 2025-12-12 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API