Ujjain News: महाकाल मंदिर के पास अवैध निर्माण पर बुलडोज़र, बेगमबाग क्षेत्र में दो होटल, रेस्टोरेंट और 11 मकान ढहाए गए, 200 अधिकारियों-कर्मचारियों रहे तैनात
Ujjain News: महाकाल मंदिर के पास अवैध निर्माण पर बुलडोज़र, बेगमबाग क्षेत्र में दो होटल, रेस्टोरेंट और 11 मकान ढहाए गए, 200 अधिकारियों-कर्मचारियों रहे तैनात
Ujjain News/Image Source: IBC24
- बेगमबाग क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र,
- होटल-रेस्टोरेंट और मकान ढहाए गए,
- UDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई,
उज्जैन: Ujjain News: महाकाल मंदिर के नजदीक बेगमबाग क्षेत्र में गुरुवार सुबह उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। लीज शर्तों के उल्लंघन पर टीम ने पांच प्लाट पर बने दो होटल, एक रेस्टोरेंट और 11 मकान को जेसीबी और पोकलेन मशीनों से ढहा दिया।
Ujjain News: कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू हुई जिसके लिए पांच जेसीबी और चार पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और करीब 200 अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। चौथी बड़ी कार्रवाई UDA ने लीज शर्तों के उल्लंघन पर साढ़े तीन माह में चौथी बार कार्रवाई की है। बेगमबाग मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जहां लीज का नवीनीकरण कराए बिना मकानों का निर्माण कर लिया गया था। इतना ही नहीं, विवादित जमीन पर खरीद-फरोख्त तक कर दी गई। 13 दिन पहले भी गिरी थी गाज इससे पहले भी 29 अगस्त को UDA और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की थी। उस समय प्लाट नंबर-19 पर बने अंगारा रेस्टोरेंट और एक मकान को तोड़ा गया था। यह रेस्टोरेंट करीब 2400 स्क्वायर फीट एरिया में बना था।
Ujjain News: इसके साथ ही साढ़े तीन माह में 8 मकान और एक होटल पहले ही जमींदोज किए जा चुके हैं। कोर्ट से स्टे हटने के बाद हुई कार्रवाई अवैध होटल और मकान मालिकों को पहले नोटिस देकर खुद निर्माण हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन प्रभावित लोग कोर्ट चले गए और स्टे आदेश ले आए। UDA ने अदालत में अपना पक्ष रखा और अंततः स्टे हटा दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने एक बार फिर नोटिस जारी किए और गुरुवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। इलाके में माहौल कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
Ujjain News: इलाके में सुबह से ही हलचल शुरू हो गई थी। स्थानीय लोग प्रशासन की कार्रवाई को देखते रहे, सिंहस्थ को देखते सख्ती जानकारों के मुताबिक सिंहस्थ 2028 को लेकर उज्जैन शहर में बड़ी संख्या में विकास कार्य चल रहे हैं। इस कारण प्रशासन ने शहर में अवैध कब्जों और लीज शर्तों का उल्लंघन कर बनाए गए मकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सख्ती बढ़ा दी है। यही वजह है कि UDA और नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

Facebook



