Balrampur News: हादसे के बाद भी नहीं सुधरे हॉस्टल अधीक्षक, रात में करते हैं शराब और चिकन पार्टी, छात्रावास का हैरान करने वाला सच आया सामने

Balrampur News: हादसे के बाद भी नहीं सुधरे हॉस्टल अधीक्षक, रात में करते हैं शराब और चिकन पार्टी, छात्रावास का हैरान करने वाला सच आया सामने

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 12:49 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 12:49 PM IST

Balrampur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही जारी,
  • शराब और पार्टी के आरोप,
  • उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण,

बलरामपुर: Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के छात्रावासों और आश्रमों में अधीक्षकों की लापरवाही नहीं थम रही है। लगातार हो रहे हादसों और घटनाओं के बाद भी बलरामपुर जिले के छात्रावास और आश्रम में अधीक्षकों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। रात में अधीक्षक आश्रम और हॉस्टल में रुकते नहीं हैं और उन पर शराब व मुर्गा पार्टी करने का भी आरोप लगा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बीती रात ऐसे ही हॉस्टल का निरीक्षण किया जहां यह लापरवाही पाई गई।

Read More : छत्तीसगढ़ में फिर जमकर बरसेंगे बादल! अगले 5 दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बिजली-आंधी की भी चेतावनी

Balrampur News: जिला मुख्यालय में कलेक्टर निवास से महज़ 50 मीटर की दूरी पर संचालित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक रात में कभी भी हॉस्टल में नहीं रुकते हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर मौजूद प्यून और बच्चों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक रात में कभी भी हॉस्टल में नहीं रुकते हैं। हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने बताया कि होस्टल इंचार्ज शराब पीकर छात्रावास में अक्सर आते हैं।

Read More : आधी रात महिला से हैवानियत की सारी हदें पार! अकेली देख युवकों ने सरेआम किया ये कांड, वो दर्द से चिल्लाती रही… हैवानों ने वीडियो भी बनाया

Balrampur News: जिसके बाद मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने लापरवाही बरतने वाले होस्टल इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है। आपको बता दें कि हफ्ते भर पहले ही जिले के एक बालक छात्रावास में एक चौथी कक्षा के बच्चे की मौत हो चुकी है जिसके बाद कलेक्टर ने सभी छात्रावास अधीक्षकों को रात में हॉस्टल में रुकने के सख़्त निर्देश दिए थे। बावजूद इसके ऐसी लापरवाही करने वालों के ख़िलाफ़ प्रशासन को सख़्त कार्रवाई करने की ज़रूरत है।

"बलरामपुर छात्रावास अधीक्षक लापरवाही" किस छात्रावास में पाई गई?

– पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, बलरामपुर।

"बलरामपुर छात्रावास अधीक्षक लापरवाही" की शिकायत किसने की?

– जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव को मिली शिकायत के आधार पर औचक निरीक्षण किया गया।

क्या "बलरामपुर छात्रावास अधीक्षक लापरवाही" में कार्रवाई हुई?

– तहसीलदार ने अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही है।

"बलरामपुर छात्रावास अधीक्षक लापरवाही" में और क्या आरोप हैं?

– अधीक्षक पर शराब पीकर आने और हॉस्टल में रात में नहीं रुकने के आरोप हैं।

क्या पहले भी "बलरामपुर छात्रावास अधीक्षक लापरवाही" जैसी घटनाएं हुई हैं?

– हां, हाल ही में एक छात्र की मौत भी इसी तरह की लापरवाही के चलते हुई थी।