Ujjain News: सावन में ढाई करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ने दी जानकारी

Ujjain News: सावन में ढाई करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु करेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ने दी जानकारी

  • Reported By: Indraraj Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 04:30 PM IST

Ujjain News

उज्जैन।Ujjain News:  उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह में बाबा महाकाल की दर्शन व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन का यह अनुमान है कि इस साल सावन की माह में ढाई करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचेंगे। इस संख्या को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा व्यवस्था जुटाई गई है। जानकारी देते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया है कि सावन के माह में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्थाएं की गई है कि श्रद्धालुओं को कम समय में सुगमता से दर्शन हो सके। इसके साथ बताया गया कि सोमवार को स्कूलों का स्थानीय अवकाश रहेगा।

Read More: UP News: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, NCR की तर्ज पर विकसित होंगे यूपी के ये छह शहर, जारी की गई अधिसूचना 

होटलों पर होगी नजर

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि उज्जैन शहर में संचालित हो रहे होटल अपनी दर सूची को होटल मुख्य द्वार पर चस्पा करेंगे। ऐसा करने से जो श्रद्धालु होटल में रुकते हैं उन्हें यह स्पष्ट हो सकेगा कि प्रशासन ने क्या दर निर्धारित कर रखी है, जिससे वह ठगी का शिकार नहीं होंगे। इसके साथ ही सोमवार को उज्जैन शहर के सभी स्कूलों का स्थानीय अवकाश रहेगा। सोमवार को अवकाश होने की वजह से रविवार को स्कूल का संचालन किया जाएगा।

Read More: मोहन भागवत का बयान, अंग्रेजों ने की देशवासियों की अपनी परंपराओं में आस्था को कम करने की कोशिश 

कम समय में होंगे सुगमता से दर्शन

वहीं सावन के माह में प्रत्येक सोमवार को निकालने वाली बाबा महाकाल की सवारी में पालकी के पीछे एलइडी टीवी लगाई जाएगी। इस एलइडी टीवी पर बाबा महाकाल की पालकी का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिससे सवारी में आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता से हो सके। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया है कि सावन के माह में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्थाएं की गई है कि श्रद्धालुओं को कम समय में सुगमता से दर्शन हो सके।

Dharamveer Jat Murder: कांग्रेस नेता के बेटे की निर्ममता से हत्या.. नाले में इस हालत में मिली लाश, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि उज्जैन शहर में संचालित हो रहे होटल अपनी दर सूची को होटल मुख्य द्वार पर चस्पा करेंगे, ऐसा करने से जो श्रद्धालु होटल में रुकते हैं उन्हें यह स्पष्ट हो सकेगा कि प्रशासन ने क्या दर निर्धारित कर रखी है जिससे वह ठगी का शिकार नहीं होंगे। इसके साथ ही सोमवार को उज्जैन शहर के सभी स्कूलों का स्थानीय अवकाश रहेगा।

CG Tahsildar Latest News: साय सरकार ने बढ़ाया तहसीलदारों का ‘पावर’.. अब तक SDM ही चला पाते थे कलम, नोटिफिकेशन जारी

Ujjain News:  सोमवार को अवकाश होने की वजह से रविवार को स्कूल का संचालन किया जाएगा। वहीं सावन के माह में प्रत्येक सोमवार को निकालने वाली बाबा महाकाल की सवारी में पालकी के पीछे एलइडी टीवी लगाई जाएगी, इस एलइडी टीवी पर बाबा महाकाल की पालकी का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिससे सवारी में आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता से हो सके।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp