Video of Bhan Barodia's youth being mercilessly beaten up in Dhabla Rehwari goes viral
This browser does not support the video element.
Video of brutally beating young man in Ujjain goes viral
उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन के गांव डाबला रेहवारी में एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। वीडियो में अजय सिंह नामक युवक के साथ कुछ ग्रामीण मारपीट कर रहे हैं। वहीं, अजय सिंह गांव भान बड़ोदिया का रहने वाला बताया जा रहा है।
पीड़ित युवक राजपूत समाज का बताया जा रहा है और जो लोग मारपीट कर रहे हैं। लोग युवक को जातिगत ताना भी मारते हुए भी उसकी पिटाई कर रहे थे। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई के बाद उसे गांव से बाहर फेंक दिया गया, जिसके बाद सूचना मिलने पर परिजन युवक को उपचार करने के बाद घर लेकर गए। वहीं, युवक के घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसका शव कुएं में मिला।
खास बात तो यह है कि शुक्रवार को जब इस संबंध में एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान से चर्चा की गई तो उन्हें मामला संज्ञान में नहीं था। एडिशनल एसपी का कहना है कि परिजन यदि शिकायत करवाएंगे तो कार्रवाई होगी। हालांकि पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। साक्ष्य मांगे गए हैं, इसी के आधार पर वैधानिक कार्यवाही होगी। IBC24 से इंद्रेश सूर्यवंशी की रिपोर्ट