Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ वन्य-प्राणी का झुंड.. भौंकने के बजाय निकालते हैं ऐसी आवाज, सुनकर चौंक जाएंगे आप

Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ वन्य-प्राणी का झुंड.. भौंकने के बजाय निकालते हैं ऐसी आवाज, सुनकर चौंक जाएंगे आप

  • Reported By: Omprakash Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 11:08 AM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 11:08 AM IST

Bandhavgarh Tiger Reserve/ Image Credit: pexels

HIGHLIGHTS
  • बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ वन्य-प्राणी सोन कुत्तों का झुंड
  • ये सोन कुत्ते भौंकने नहीं बल्कि सीटी बजाते हैं
  • ये गोल्ड डॉग शिकार करने के लिए झुंड में जाते हैं

Bandhavgarh Tiger Reserve: उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध वन्य जीव प्राणियों के लिए जाने जाना वाला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य प्राणी सोन कुत्तों का झुंड दिखने के बाद प्रबंधन में उत्साह है। सबसे बड़ी बात तो ये की ये सोन कुत्ते भौंकने नहीं बल्कि सीटी बजाते हैं।

Read More: Civil Defence Volunteers: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने का मौका..! MY Bharat Portal पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कौन-कौन हो सकता है शामिल 

ये गोल्ड डॉग शिकार करने के लिए झुंड में जाते हैं और एक कुत्ता पहले जा कर हमला करता है और फिर बाकी कुत्ते चारो तरफ से घेर कर आसानी से शिकार कर लेते हैं। सोन कुत्तों की सुरक्षा को लेकर निगरानी की जा रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के पनपथा बीट में स्टाफ की गश्त के दौरान तालाब में तकरीबन 12 सोन कुत्तों का झुंड पानी पीते हुए नजर आया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पतौर, मानपुर और धमोखर रेंज में कभी कभी सोन कुत्तों का झुंड दिखाई देता है।

Read More: Digital Panchayat District of Chhattisgarh: ‘नगदी नहीं कका…UPI चलथे’ रायगढ़ बना छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल पंचायत जिला, हर काम होता है ऑनलाइन

सोन कुत्ते अत्यंत दुर्लभ जीव है और किसी निश्चित स्थान पर न रहकर जंगलों में यहां वहां झुंड समेत विचरण करते रहते हैं। परिस्थितिक तंत्र में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। ये सोनकुत्ता शिकार के जिंदा रहते ही उसे खाने लगता है। ये शिकार को दौड़ाता जाता है और पैर में, कमर में और शरीर के पिछले हिस्से में जहां मिलता, उसे नोंचता खा जाता है।

सोन कुत्ता (Dhole) क्या होता है और यह इतना खास क्यों है?

सोन कुत्ता या Dhole (Cuon alpinus) एक दुर्लभ और लुप्तप्राय मांसाहारी वन्य जीव है जो भारत समेत कुछ एशियाई देशों में पाया जाता है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोन कुत्ते कहां देखे गए?

हाल ही में पतौर परिक्षेत्र के पनपथा बीट में एक गश्ती दल को एक झुंड में 12 सोन कुत्ते तालाब के पास पानी पीते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा ये कभी-कभी मानपुर और धमोखर रेंज में भी देखे जाते हैं।

क्या सोन कुत्ते पर्यटकों के लिए खतरा हैं?

नहीं, सोन कुत्ते आमतौर पर मानव संपर्क से बचते हैं और हमला नहीं करते जब तक उकसाया न जाए। वे शिकारियों से लड़ने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करना पसंद करते हैं।