Bandhavgarh Helicopter Service :अब और रोमांचक होगा MP के इस टाइगर रिजर्व का सफर, आसमान से कर सकेंगे बाघों का दीदार, शुरू हुई ये शानदार सुविधा

उमरिया के बांधवगढ़ में अब पर्यटक हेलीकॉप्टर के जरिए टाइगर रिजर्व और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का हवाई नजारा ले सकते हैं। इस नई सुविधा से स्थानीय पर्यटन, व्यवसाय और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी फायदा होने की संभावना है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एयर एम्बुलेंस सुविधा भी इसी पहल का हिस्सा है।

  • Reported By: Omprakash Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 07:42 PM IST

Bandhavgarh Helicopter Service / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • बांधवगढ़ हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, पर्यटक अब हवाई नजारे का आनंद ले सकेंगे।
  • स्थानीय पर्यटन और व्यवसायों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद।
  • आयुष्मान कार्डधारकों के लिए एयर एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध

Bandhavgarh Helicopter Service उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार सुविधा की शुरुआत की गई है। अब यहां आने वाले पर्यटक हेलीकॉप्टर के जरिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की खूबसूरती का लुफ्त ले सकेंगे। बांधवगढ़–मानपुर क्षेत्र के विधायक मीना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा का शुभांरभ किया। इस सुविधा से स्थानीय पर्यटन और व्यवसायों पर सकारात्मक असर दिखने की संभावना जताई जा रही है। हेलीकॉप्टर सेवा का एक और बड़ा लाभ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा।

Bandhavgarh Helicopter Service मिली जानकारी के अनुसार अब पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से बांधवगढ़ के साथ–साथ कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान, जबलपुर, पचमढ़ी, मैहर और अमरकंटक में मौजूद प्रमुख पर्यटन स्थलों को रोचक सफर को रोचक सफर के साथ देख सकेंगे। इस सुविधा से देश–दुनिया से आने वाले पर्यटक कम समय में एक से अधिक स्थलों की सैर कर सकेंगे। साथ ही इस पहल से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है ।

स्थानीय व्यवसायों के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिलेगा लाभ

Bandhavgarh Helicopter Service इस पहल से क्षेत्र के होटल, ट्रैवल एजेंसियों और स्थानीय व्यवसायों पर इसका सकारात्मक असर देखने की उम्मीद है। इस सेवा का एक और बड़ा लाभ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी मिलेगा। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी इसी पहल के तहत उपलब्ध कराई जाएगी। आकस्मिक बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में मरीजों को तुरंत बड़े चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाने में यह सेवा संजीवनी सिद्ध हो सकती है। पर्यटन और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में बदलाव लाने वाली यह पहल जिले के विकास के लिए गेम चेंजर मानी जा रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें :-

बांधवगढ़ हेलीकॉप्टर सेवा किसके लिए शुरू की गई है?

यह सेवा पर्यटकों के लिए शुरू की गई है ताकि वे कम समय में बांधवगढ़ और आसपास के प्रमुख स्थलों का हवाई नजारा ले सकें।

हेलीकॉप्टर सेवा से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या लाभ होगा?

आकस्मिक बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में मरीजों को एयर एम्बुलेंस के जरिए तुरंत बड़े चिकित्सा केंद्र तक पहुँचाया जा सकेगा।

यह पहल स्थानीय पर्यटन और व्यवसाय पर कैसे असर डालेगी?

होटल, ट्रैवल एजेंसियों और अन्य स्थानीय व्यवसायों को अधिक ग्राहक मिलेंगे, जिससे आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा।