Crazy accused brutally murdered the young man
उमरिया। उमरिया में सिरफिरे आरोपी ने युवक की नृशंश हत्या कर दी है। घटना कोतवाली थाना उमरिया अंतगर्त ग्राम चंदवार की है, जहां मृतक विजय बैगा का उसके घर के समीप ही रोड में रक्तरंजित शव लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली थाना की टीम घटनास्थल पंहुची है और घटनास्थल का मुआयना किया है।
घटनास्थल पर खून से सने ईंट के टुकड़े भी बरामत हुए है। अंदेशा जताया गया है कि आरोपी ने मृतक की ईंटों से वारकर हत्या की और मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने इस खूनी वारदात की फोरेंसिक और डॉग स्कॉयड से जांच शुरू की और एक संदेही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछ ताछ की जा रही है। घटना की जानकारी के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। IBC24 से रविशंकर तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें