Meat Shops Close in Navaratri: नवरात्रि पर 9 दिनों तक बंद रहेंगे मांस-मटन की दुकानें.. जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अंडे भी नहीं बिकेंगे
शारदीय नवरात्रि के दौरान जिले में मीट, मटन, मछली, अंडा आदि की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, यदि कोई मीट, मटन अंडा, मछली की बिक्री करता पाया जाता है, तो उसे प्रशासन के आदेशानुसार सख्त सजा का सामना करना पड़ेगा।
Meat Shops Closed in Navaratri || Image- ibc24 News File
- नवरात्रि में मीट-मटन बैन
- 10 दिन नहीं बिकेगा अंडा
- आदेश उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
Meat Shops Closed in Navaratri: उमरिया: देशभर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। भक्त अब आने वाले नौ दिनों तक माँ भगवती की आराधना में लीन रहेंगे। पंडालों और देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
10 दिनों के लिए बंद बिक्री
उस बीच उमरिया जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार नवरात्रि के 10 दिनों में मीट एवं मटन की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है यह आदेश धार्मिक भावनाओं की पवित्रता बनाए रखने के लिए पूरे जिले में लागू किया गया है कलेक्टर की इस आदेश से लोगों में खुशी का माहौल है और लोग अब कलेक्टर की प्रशंसा करते नहीं थक रह।
Meat Shops Closed in Navaratri: शारदीय नवरात्रि के दौरान जिले में मीट, मटन, मछली, अंडा आदि की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, यदि कोई मीट, मटन अंडा, मछली की बिक्री करता पाया जाता है, तो उसे प्रशासन के आदेशानुसार सख्त सजा का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Charanjit Ahuja Passed Away: मशहूर संगीतकार का हुआ निधन, 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Facebook



