Publish Date - July 7, 2025 / 09:27 PM IST,
Updated On - July 7, 2025 / 09:27 PM IST
Umaria Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
टोने के शक में युवक से बर्बर मारपीट,
घर में घुसकर पत्नी को भी पीटा,
मामला पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगा,
उमरिया: Umaria Crime News: जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमड़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए उसके घर में घुसकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Umaria Crime News: पीड़ित युवक विशाल बैगा, पिता धन्नू बैगा को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान जब उसकी पत्नी रेशमा बीच-बचाव करने पहुंची तो दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Umaria Crime News: घायल की पत्नी रेशमा ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी भल्लू, सुरेन्दा, गुड्डा, गिरजा, नन्नी और जामवती ने जादू-टोने के शक में उनके घर में घुसकर हमला किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।