Umaria Crime News: जादू-टोने के शक में घर में घुसे दबंग, पति को किया लहूलुहान, हैवानों ने पत्नी को भी बनाया शिकार

Umaria Crime News: जादू-टोने के शक में घर में घुसे दबंग, पति को किया लहूलुहान, हैवानों ने पत्नी को भी बनाया शिकार

Umaria Crime News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • टोने के शक में युवक से बर्बर मारपीट,
  • घर में घुसकर पत्नी को भी पीटा,
  • मामला पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगा,

उमरिया: Umaria Crime News:  जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमड़ी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए उसके घर में घुसकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More : Girls Committed Suicide: इस चीज से तंग आकर दो युवतियों ने खाया ज़हर, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती

Umaria Crime News:  पीड़ित युवक विशाल बैगा, पिता धन्नू बैगा को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान जब उसकी पत्नी रेशमा बीच-बचाव करने पहुंची तो दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Read More : Panna Viral Video: हजारों फीट ऊंचाई पर लटककर बनाई रील! वायरल वीडियो ने लोगों के उड़ाए होश, व्यूज के लिए मौत को किया चैलेंज

Umaria Crime News:  घायल की पत्नी रेशमा ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी भल्लू, सुरेन्दा, गुड्डा, गिरजा, नन्नी और जामवती ने जादू-टोने के शक में उनके घर में घुसकर हमला किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

"उमरिया जादू टोना हमला" का मुख्य कारण क्या है?

"उमरिया जादू टोना हमला" में मुख्य कारण जादू-टोने का अंधविश्वास बताया गया है, जिसमें ग्रामीणों ने युवक पर शक करते हुए उस पर हमला कर दिया।

"विशाल बैगा पर हमला" कब और कहां हुआ?

"विशाल बैगा पर हमला" उमरिया जिले के ग्राम अमड़ी में उसके घर में घुसकर किया गया। यह हमला तब हुआ जब वह घर पर मौजूद था।

क्या "पीड़िता रेशमा बैगा" भी हमले की शिकार हुई हैं?

हां, "पीड़िता रेशमा बैगा" ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उन्हें भी लात-घूंसे मारे जब वह अपने पति को बचाने पहुंचीं।

"उमरिया जादू टोना केस" में कितने आरोपी हैं?

"उमरिया जादू टोना केस" में पीड़िता ने 6 लोगों – भल्लू, सुरेन्दा, गुड्डा, गिरजा, नन्नी और जामवती – के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।

क्या "पुलिस कार्रवाई जादू टोना मामले" में शुरू हो गई है?

जी हां, "पुलिस कार्रवाई जादू टोना मामले" में शुरू हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।