Shivay Kidnapping Case: मामा ने ही रची थी भांजे के अपहरण की कहानी, शिवाय किडनैपिंग कांड में हुआ बड़ा खुलासा
Shivay Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए स्कूली छात्र शिवाय गुप्ता के अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
Shivay Kidnapping Case/Image Credit: IBC24
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए स्कूली छात्र शिवाय गुप्ता के अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
- इस मामले में एक बड़ा खुलसा भी हुआ है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है।
- पुलिस ने मुरैना में गुर्जर गैंग के दो बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर: Shivay Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए स्कूली छात्र शिवाय गुप्ता के अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुरैना में गुर्जर गैंग के दो बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले में एक बड़ा खुलसा भी हुआ है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया है।
रिश्तेदार ने ही रची थी शादी
Shivay Kidnapping Case: दरअसल, मासूम शिवाय का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि रिश्ते में उसके मामा लगने वाले शख्श ने करवाया था। आरोपी ने 50 लाख की फिरौती के लिए इस वारदात को अंजाम दिलवाया था। वहीं इस अपहरण कांड में कूल पांच लोगों की भूमिका सामने आई है। इनमे से 2 आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में मुरैना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और 3 आरोपी अब भी फरार है। तीनों फरार आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।
शिवाय किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा #Gwalior #MPNews #MadhyaPradesh #Kidnapping https://t.co/LMFdTP53wN
— IBC24 News (@IBC24News) February 17, 2025

Facebook



