केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, कार्यक्रमों को किया निरस्त

Union Minister Jyotiraditya Scindia became Corona positive, tweeted information, canceled programs

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

Scindia support these leaders got ticket from BJP

Union Minister Jyotiraditya Scindia became Corona positive; ग्वालियर- ; केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। जिसके बाद उनकी जांच करवाई गई तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद सिंधिया ने बिना देर किये उनके संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन किया की जल्द ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवा लें। जिसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमे उन्हों लिखा – डॉक्टरों की सलाह पर मैंने एक COVID-19 का टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा- मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच करवा लें। बता दें कि सिंधिया मंगलवार को भोपाल में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में हुए थे शामिल। जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने लगी। जिसकी वजह से बीच में बैठक छोड़ कर वो चले गए।

यह भी पढ़े;Anuppur के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही | Oxygen ना मिलने से बच्चे की मौत

ज्योतिरादित्य सिंधिया के सारे कार्यक्रमों को किया गया निरस्त

Union Minister Jyotiraditya Scindia became Corona positive; ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोरोना संक्रमित होने की वजह से 13 नवंबर तक उनके सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है। बता दें कि बैक टू बैक सिंधिया को कई बड़े कार्यक्रमों में शामिल होना था जैसे कि 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में शामिल होना था। 11 नवंबर को पीएम के साथ बेंगलुरु में एयरपोर्ट के कार्यक्रम में शामिल था। उसके बाद 12 नवंबर को मुरैना जिले में होने वाले कृषि मेले में शामिल होना था लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह सारे कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है। फिलहाल सिंधिया को डॉक्टरों ने आराम करने के लिए कहा है। इसके पहले भी साल 2020 के जून महीने में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमित पाए गए थे।