Minister Narendra Tomar's statement on loss of crops
three-day agricultural fair going to organise in morena; मुरैना– : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजित होने वाले हैं। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है । इस मेले का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवंबर तक किया गया है। जिसमे भारी तदाद में ग्वालियर, चंबल और अंचल के किसान शामिल होंगे।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तैयारियों का जायजा लेने मुरैना पहुंचे। इस तीन दिवसीय मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,गुजरात के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य कृषि मंत्री कमल पटेल सहित कई हस्तियां शामिल होंगी और लोगों का मार्ग दर्शन करेंगे।
यह भी पढ़े; सबालेंका ने स्वियातेक को हराया, फाइनल में गर्सिया से भिड़ेगी
three-day agricultural fair going to organise in morena; मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कृषि मेले का नेतृत्व कृषि मंत्रालय कर रहा है. मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना ज़िले में पहुंचे. उन्होंने मेले से सम्बंधित अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इसके साथ ही बता दे कि इस मेले का आयोजन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रहे है. वही इस तीन दिवसीय कृषि मेले में देश-प्रदेश से विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप्स आएंगे. इस मेले से चंबल-ग्वालियर के किसानों को कृषि में नई तक़नीकों और उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि खेती करने में उन्हें परेशानी ना हो।