Women Reservation Bill Update: ‘न भूतों न भविष्य जैसा है महिला आरक्षण विधेयक’…! खुरई में गरजे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बिल को लेकर कही ये बात

Women Reservation Bill Update: 'न भूतों न भविष्य जैसा है महिला आरक्षण विधेयक'...! खुरई में गरजे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बिल को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 08:41 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 08:42 PM IST

Women's Reservation Bill passed in Lok Sabha

सागर। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज सागर के खुरई पहुंची जहां उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया और जन सभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए जहां एक ओर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को घेरा तो वही दूसरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला विधेयक के बारे में कहा की न भूतों न भविष्यति जैसा है महिला आरक्षण विधेयक…।

read more : Khalistan Issues Update : खालिस्तान मुद्दे पर फंसा पेंच..! क्या कनाडा कर रहा है भारत को उकसाने की कोशिश? PM जस्टिन ट्रूडो के बयान में दिखी नरमी…देखें पूरी रिपोर्ट 

जनआशीर्वाद यात्रा के तहत किये गए रोड शो में दोनो मुख्यमंत्रियों ने रथ पर सवार हो कर खुरई नगर का भ्रमण किया जहां जगह जगह मुख्यमंत्री द्वय का लोगो ने स्वागत किया। रोड शो सभा स्थल पर जा कर समाप्त हुआ। सभा को संबोधित करते हुए मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि की आज कल दिग्विजय सिंह अधिकारियों को ट्वीट कर धमका रहे है कि बताओ ये योजनाओं के लिए पैसे कहाँ से आ रहे है। सीएम शिवराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज सिंह के पास पैसों की कमी नही है।

कांग्रेस ने योजनाएं बंद कर दी थी हमने फिर शुरू की। पीएम आवास के बाद अब सीएम आवास योजना बना दी गयी है। जिनके नाम पीएम आवास की लिस्ट में नही जुड़े उन्हें सीएम आवास दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने खुरई विधायक और मंत्री भूपेंद्र सिंह की मांग और खुरई में सिविल अस्पताल को डेढ़ सौ बिस्तर का करने की घोषणा की साथ ही बांदरी में कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सागर और बुंदेलखंड वीरों की धरती है। सागर से मेरा पुराना नाता है,मेरी प्रारंभिक शिक्षा सागर में ही हुई है इसलिए सागर से मुझे विशेष लगाव है। सीएम धामी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मप्र के विकास को रोक दिया था लेकिन अब आप वह गलती नही करना और 2023 के चुनाव में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने में योगदान देना।

 

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने महिला आरक्षण विधेयक को न भूतों न भविष्यति की श्रेणी का बताते हुए कहा कि मातृशक्ति का सशक्तिकरण हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में रहा है इसलिए मातृशक्ति से संबंधी दर्जनों योजनाएं उन्होंने शुरू की है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें