Harda Blast LIVE Video
This browser does not support the video element.
हरदा: Harda Blast LIVE Video मध्यप्रदेश में हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ने 12 लोगों की जान ले ली। जबकि 200 से ज्यादा लोग हरदा, भोपाल, इंदौर और आसपास के जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। मंगलवार को दिन में धमाकों के बाद पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, जो बुधवार यानी कल पूरा हुआ। सरकार एक्शन मोड में है लेकिन इस हादसे के जख्म यूं भरने वाले नहीं। इसी बीच इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।
Harda Blast LIVE Video वीडियो में देखा जा सकता है कि अंधाधुंध फट रहे पटाखे की दहशत में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो घटना के कुछ ही देर बाद का है। वीडियो में भी ये भी देखा जा सकता है कि पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद आग के अंबार किस तरह से उठ रहा है।
आपको बता दें कि घटना मंगलवार सुबह का है। जहां बैरागढ़ गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। धमाके में कई लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में लगभग 600 लोग काम करते हैं। वैसे तो प्रशासन के पास भी ये आंकड़ा नहीं है कि हादसे के वक्त वहां कितने लोग मौजूद थे। तीन मंजिला इस बिल्डिंग में हर तरीके के पटाखे बनाए जाते थे।