An unknown person stabbed the young man to death
विदिशा। कोतवाली थाना अंतर्गत उदयगिरि में रहने वाले 32 वर्षीय अशोक कुशवाहा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है, वहीं रविवार दोपहर के बाद कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह एफएसएल टीम और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तमाम सबूतों को जुटाने की कोशिश की गई हैं। कोतवाली टीआई ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी की जल्द तलाशी की बात कही है।
टीआई के मुताबिक उन्होंने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेने के लिए टीम भी गठित कर दी गई है। उदयगिरि के सरपंच सोनू कुशवाह ने बताया कि मृतक अशोक कुशवाहा उदयगिरि का ही निवासी था उन्हें रात में जब सूचना मिली थी तब पुलिस प्रशासन को सूचना दी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें