Vidisha Theft Case: मंडी में रेकी कर देता था वारदात को अंजाम, किसान से लाखों की चोरी का पर्दाफाश, आरोपी से पूरी रकम बरामद
मंडी में रेकी कर देता था वारदात को अंजाम...Vidisha Theft Case: Accused arrested for stealing Rs 1.7 lakh from a farmer, the miscreant
विदिशा: Vidisha Theft Case: गंजबासौदा क्षेत्र के देहात थाने में एक बड़े काण्ड का सफल खुलासा हुआ है। 27 मार्च को किसान बशीम खान ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह मंडी से फसल बेचकर लौट रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल में रखे 1 लाख 70 हजार रुपए चोरी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तेजी से कार्रवाई शुरू की।
Vidisha Theft Case: थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सतर्कता से जांच करते हुए आरोपी जसवंत सिंह सांसी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस ने चोरी की पूरी नगदी बरामद कर ली है। मामले की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी विभिन्न मंडियों और सामाजिक आयोजनों में रेकी करता था और फिर मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देता था।

Facebook



