‘इटली की संस्कृति से चल रही है कांग्रेस, सज्जन सिंह वर्मा का बिच्छू वाला बयान कांग्रेस के संस्कार को प्रदर्शित करता है’: मंत्री विश्वास सारंग
Vishwas Sarang Targets Sajjan Singh Verma कांग्रेस इटली की संस्कृति से चल रही है, मुझे फर्क नहीं पड़ता उन्होंने क्या कहा
MP health workers strike khatm
भोपाल: Vishwas Sarang Targets Sajjan Singh Verma प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने एक बयान में मंत्री विश्वास सारंग को बिच्छू बताया था। उनके इस बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने करारा प्रहार किया है। मंत्री सारंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका यह बयान कांग्रेस के संस्कार को प्रदर्शित करता है। कांग्रेस इटली की संस्कृति से चल रही है, मुझे फर्क नहीं पड़ता उन्होंने क्या कहा। सज्जन सिंह वर्मा वरिष्ठ हैं, उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी नही छोड़ा।
Read More: रोजगार सहायक अधिकारी प्रियंका शर्मा की दबंगई, CEO के सामने सरपंच को सुनाई खरी-खोटी
Vishwas Sarang Targets Sajjan Singh Verma बता दें कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि भाजपा के छोटे-छोटे बिच्छू हैं। बोलना है तो शिवराज सिंह बोले या मोदी जी से बुलवाओ। ये छोटे-छोटे बिच्छू को भेज देते हो। सज्जन वर्मा ने कहा कि मैं जब उज्जैन का प्रभारी मंत्री था और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे। तब कमलनाथ जी को लेकर उज्जैन गया था। 300 करोड़ रुपये के महाकाल मंदिर में विकास कार्यों का भूमि पूजन हमने किया था। अब भाजपा महाकाल लोक का श्रेय लेने में लगी है।
Read More: केजरीवाल ने रद्द किए अपने सारे कार्यक्रम और रोड शो, जानिए वजह…
वहीं, इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया था कि राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करने जाए तो राजनीति बाहर छोड़ कर जाए। ज्ञात हो कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी उज्जैन महाकाल के दर्शन करने भी जाएंगे। इसी को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया था।

Facebook



