performance did not stop even in the rain: भोपाल: राजधानी भोपाल स्थित देश के बड़े संस्थानों की सूची में शामिल मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान मतलब मैनिट में जमकर हंगामा हुआ। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं परिसर में जुटे और घंटों तक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की, हालात ऐसे थे कि बरसते पानी में भी आंदोलित छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। दरअसल मैनिट प्रबंधन के एक आदेश के खिलाफ छात्रों ने ये हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन ने 75 प्रतिशत कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित करने का आदेश जारी किया है। जबकि छात्रों का केहना है कि मैनिट की अलग-अलग एक्टिविटी के कारण कई छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी से कम है और आगे भी होगी। वही जब इस आदेश को लेकर प्रबंधन से बातचीत विफल रही तो छात्राओं ने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़े: गंगा नदी के बीचोबीच लड़कों ने की चिकन पार्टी, आस्था से खिलवाड़ पर उठ रहे सवाल, देखें वायरल वीडियो