Waqf Amendment Bill: देश में वक्फ संशोधन बिल लागू! आरिफ मसूद ने बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, 15 अप्रैल को होगी सुनवाई
Waqf Amendment Bill: देश में वक्फ संशोधन बिल लागू! आरिफ मसूद ने बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, 15 अप्रैल को होगी सुनवाई |
Jamiat Ulama-i-Hind on Waqf Amendment Bill | Source : IBC24 File Photo
- संसद में पारित हुए वक्फ संशोधन बिल को देशभर में लागू कर दिया गया है।
- एमपी में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
- कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि, एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है।
भोपाल। Waqf Amendment Bill: संसद में पारित हुए वक्फ संशोधन बिल को देशभर में लागू कर दिया गया है। बावजूद इसके अब भी इस बिल का विरोध देश के अलग अलग कोने में देखने को मिल रहा है। लेकिन, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट के दर पर पहुंच गया है। एमपी में कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई आगामी 15 अप्रैल को की जाएगी। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि, एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है।
Waqf Amendment Bill: उम्मीद है हमारे एडवोकेट ने अच्छे तथ्यों को आधार बनाकर याचिका दायर की है। जो कमियां हमने बताई हैं। सेंट्रल वक्फ होता है जिसके 22 सदस्य होते हैं, उसमें आपने 12 गैर मुस्लिम कर दिए। तो अब इन्साफ तो खत्म कर दिया है। प्रॉपर्टी लेकर आम लोगों को दी जाने की बात कही है। जो बिल में कहीं नहीं हैं। तमाम बदलाव को लेकर याचिका दायर की है। और हमें विश्वास है कि, पूरी ताकत के साथ हमारे वकील लड़ेंगे।

Facebook



