Chhindwara News: कांग्रेसियों को अनोखा प्रदर्शन, नहीं मिला कलेक्टर तो कुत्ते के गले में बांधा ज्ञापन, अब वायरल हुआ वीडियो
Chhindwara News: कांग्रेसियों को अनोखा प्रदर्शन, नहीं मिला कलेक्टर तो कुत्ते के गले में बांधा ज्ञापन, अब वायरल हुआ वीडियो
Chhindwara News | Photo Credit: IBC24
- खाद की कमी को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन और ट्रैक्टर रैली
- कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते के गले में बांधकर सौंपा गया ज्ञापन
- जीतू पटवारी और नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना
अजय द्विवेदी/छिंदवाड़ा: Chhindwara News कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया है। कांग्रेस ने खाद की कमी और किसानों की अलग-अलग समस्याओं को लेकर छिंदवाड़ा में बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की देखने को मिली। कांग्रेस नेता कलेक्टर को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन जब कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को ज्ञापन सौंपा गया। कुत्ते के गले में ज्ञापन बांध दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन बंधे कुत्ते को ऊपर उठाया। इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली
Chhindwara News इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें प्रदेशभर से किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। रैली सभा स्थल जेल बगीचे तक पहुंची। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद नकुलनाथ समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित किया। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी बनी हुई है और भाजपा के नेता कह रहे हैं कि खाद की कमी नहीं है। अगर ऐसा है तो फिर किसान लाइन में क्यों लगे हैं। पुलिस उन पर डंडे क्यों चला रही है।
जीतू पटवारी ने नारा दिया- खाद चोरों, कुर्सी छोड़ो, नकुलनाथ ने कहा कि मैं शासन-प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं। आपने आदिवासी दिवस पर आदिवासियों पर FIR की। जब किसान अपना हक, अपना अधिकार मांगने यूरिया के लिए कतार में खड़ा हुआ। आपने किसानों पर FIR की। मैं पूछना चाहता हूं कि कितने लोगों पर FIR करोगे, कितने लोगों को गिरफ्तार करोगे? हम सब गिरफ्तार होने को तैयार हैं।
इससे पहले पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा- 2013 में जबलपुर में भी वोट चोरी किया गया था। इसके खिलाफ सांसद विवेक तनखा कोर्ट गए थे। हम छिंदवाड़ा का चुनाव हारे नहीं थे, यहां का चुनाव भी लूटा गया था।

Facebook



