शह मात The Big Debate: धंसती..ढहती टूटती सड़क..आरोप बेधड़क..सियासत कड़क, सड़कों की गुणवत्ता की जवाबदेही किसकी? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: धंसती..ढहती टूटती सड़क..आरोप बेधड़क..सियासत कड़क, सड़कों की गुणवत्ता की जवाबदेही किसकी? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह मात The Big Debate: धंसती..ढहती टूटती सड़क..आरोप बेधड़क..सियासत कड़क, सड़कों की गुणवत्ता की जवाबदेही किसकी? देखिए पूरी रिपोर्ट

MP Politics | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 4, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: July 4, 2025 12:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रदेश की सड़कों की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
  • पहली ही बारिश में सड़कों की पोल खुल गई
  • विपक्ष ने सड़कों की खराब हालत पर सरकार को घेरा

भोपाल: MP Politics कहीं सड़क सुरंग बन गई, कहीं सड़क की धुल गई, कहीं ऑटो तालाब बनी सड़क में पलट गया। जी हां धंसती, ढहती, टूटती सड़क, आरोप बेधड़क, सियासत कड़क। मानसून अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन मध्यप्रदेश के बड़े शहरों की सड़कें चित्त हो गई हैं। छोटे शहरों में पुल और रोड बह रहे हैं। गांवों में घुटनों भर कीचड़ से लोग गुजररहे हैं। चौतरफा यही हालात हैं, ये सच हैरान नहीं करते पर हताश जरूर करते हैं। करोड़ों का बजट, कई लेवल की मॉनिटरिंग फिर भी सड़कों की किस्मत न तब अच्छी नहीं और न अब। जिन सड़कों को बनाने में सालों लग जाते हैं, उनके ढहने के लिए बस कुछ घंटों की बारिश काफी होती है। सवाल है चेहरे बदलते हैं, पर कहानी क्यों नहीं बदलती?

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

MP Politics IBC24 पर इन तस्वीरों और मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की “महल रोड” के हालात बताने के बा इस सड़क की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ट्विटर से लेकर हर सोशल मीडिया में iBC24 की इन एक्सक्लूसिव तस्वीरों को दिखाया गया। कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने IBC24 पर खबर दिखाए जाने के बाद घटिया क्वालिटी की सड़क के मामले में मोहन सरकार से लेकर मंत्रियों, सांसदों और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेर रहे हैं।

 ⁠

Read More: Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक, कांग्रेस पार्षद पर लगे ये आरोप

पहली तस्वीर राजधानी भोपाल की, ये हाल राजधानी के हैं। ये सड़क है या तालाब कहना मुश्किल है और जरा सोचिए ये हाल राजधानी के हैं जहां से सरकार चलती है। वहां जनता का घरों से निकलना मुश्किल है। सड़क की क्वालिटी भी जरा देखिए। इस सड़क पर अगर पैर मसल दे तो इसके ऊपर जो भ्रष्टाचार का डामरीकरण किया गया उसकी पोल खुलते नज़र आ जाएगी।

Read More: Heavy Rain in Raigarh: रातभर की मूसलाधार बारिश से मचा हड़कंप, कॉलोनियों में घुसा नाला, घरों में पानी, गाड़ियां भी डूबी

अब भोपाल के बाद आपको लिए चलते हैं मिनी मुंबई, इंदौर, जहां सड़कों की बदहाली आप भी साफ देख सकते हैं। कांग्रेस नेताओं ने तो EOW पहुंच कर सड़क के खराब पैच वर्क को लेकर निगम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग तक की है। आरोप है कि शहर में हुए सड़कों के पेच वर्क सिर्फ पांच दिन में ही उखड़ने लगे। बीते दिनों कांग्रेस ने इन सड़कों के गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन भी किया था।

Read More: Vande Bharat: ‘साहीवाल’ पर सियासी बवाल! काऊ पॉलिटिक्स..किसे आएगी रास? देखिए पूरी रिपोर्ट 

हालात संस्कारधानी जबलपुर के भी अलग नहीं है। शहर को जलभराव से बचाने के लिए 300 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन जिस प्रोजेक्ट पर ये खर्च हुआ वो आज तक अधूरा है और अधूरे निर्माण कार्य का खामियाजा जनता भुगत रही है। यानी बारिश ने एक बार फिर घटिया निर्माण कार्य, लेट लतीफी और सरकार – प्रशासन की इंतजामों की पोल खोल दी है। जिसपर विपक्ष हमलावर है। तारीख बदलती है, साल बदलता है, नहीं बदलते हैं तो सिर्फ हालात, जनता से वादे किए जाते हैं। दावे किए जाते हैं, लेकिन वो तमाम वादे बारिश के पानी के साथ ही धुल जाते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।