Chhattisgarh News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीति तेज है। बीजेपी सरकार ने आदिवासी परिवार की महिलाओं को गाय देने का ऐलान क्या किया कि सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस ने जर्सी गाय को लेकर 2003 का पुराना वादा याद दिला दिया, तो बीजेपी ने पलटवार में कांग्रेस के अधूरे वायदों की लिस्ट खोल दी।
Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में गाय को लेकर एक बार फिर नई सियासत शुरु हो गई है। बीजेपी-कांग्रेस फिर आमने-सामने हैं। इस बार साय सरकार के एक फैसले को लेकर दोनों में जुबानी जंग छिड़ी है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी है कि साय सरकार 325 आदिवासी परिवार की महिलाओं को 650 साहीवाल नस्ल की गाय देगी। प्रदेश के 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत हो चुकी है। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी की इस पोस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 2003 में आदिवासियों को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय देने का वादा किया था। उस वादे को ही पूरा नहीं किया तो नई घोषणाओं का क्या भरोसा?
कांग्रेस ने बीजेपी की वादाखिलाफी की याद दिलाई, तो भला बीजेपी भला कैसे चुप रहती। पलटवार में उसने भूपेश सरकार की याद दिलाते हुए कांग्रेस को झूठ बोलने में मास्टर बता दिया। छत्तीसगढ़ में गाय को लेकर सियासत नई बात नहीं है। कभी गौठान तो कभी गौहत्या के मामलों में कांग्रेस-बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप बदस्तूर जारी है। इस बार साहीवाल नस्ल के बहाने ‘गाय’ फिर सूबे में सियासत के केंद्र में आ गई।