शह मात The Big Debate: सड़कों को लेकर नाराज..माननीय और महाराज! बदहाली का ठीकरा किसके नाम? देखिए पूरी रिपोर्ट
MP News: सड़कों को लेकर नाराज..माननीय और महाराज! बदहाली का ठीकरा किसके नाम? देखिए पूरी रिपोर्ट
MP News | Photo Credit: IBC24
- सिंधिया ने ग्वालियर में लिए अधिकारियों की बैठक
- खराब सड़कों और विकास कार्यों पर जताई नाराज़गी
- हालिया कैबिनेट बैठक में उनके समर्थक मंत्रियों ने भी जताई थी अधिकारियों से शिकायत
भोपाल: MP News बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्या अपनी ही सल्तनत वाले इलाके में जो पदस्थ हैं अधिकारी उनसे नाराज हैं? क्या उनके ही सरकार उनके ही समर्थक मंत्रियों की सरकार में बहुत ज्यादा सुनी नहीं जा रही है? यह कोई कयास या अटकलबाजी नहीं है। दरअसल ये तथ्यों पर आधारित है। आपको याद होगा कि बीते दिनों जो कैबिनेट हुई उसके बाद उनके खास जो सिपासलार हैं प्रद्युम्न सिंह तोमर उन्होंने भी कुछ ऐसी ही बात सार्वजनिक तौर पर की थी। आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में तमाम जो बड़े अधिकारी हैं उनकी मीटिंग लेने पहुंचे थे। मीटिंग में मुद्दा जाहिर तौर पर खराब सड़कों और बाकी जो विकास के कार्य हैं उन पर भी था।
MP News केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ये तेवर देखिए। क्या ये सिर्फ ख़राब सड़कों के कारण उनके काफ़िले के देर से पहुँचने से उपजा है? शायद नहीं वो इसलिए क्यूंकि सोमवार को सिंधिया ग्वालियर के कलेक्टर, एस पी समेत तमाम आला अधिकारियों की बैठक ली और ये बैठक इसलिए भी क्योंकि ग्वालियर से सड़क धंसने के मामले आए दिनों आते रहे हैं। शहर की बदहाली की तस्वीर से शायद सिंधिया की इमेज में भी डेंट लगता मालूम पड़ रहा है। इस पर मुहर इसलिए भी लग रही है- क्योंकि हालिया कैबिनेट बैठक में सिंधिया खेमे के मंत्री प्रद्युम्न तोमर और तुलसीराम सिलावट ने शहर के हालातों को लेकर शिकायत की थी और कहा था कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं, तो जाहिर है कि सिंधिया ग्वालियर आएं और अधिकारियों को अपने अंदाज में चेतावनी देना कैसे भूल जाएं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां एक ओर मीटिंग कर ग्वालियर के विकास के बहाने अधिकारियों की नकेल कस रहे हैं, तो दूसरी ओर इस मीटिंग से स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाह की दूरी के चलते कांग्रेस उन्हें घेर रही है और तंंज कस रही है कि-भाजपा ने महाराज की शान में क़सीदे गढ़ने बंद कर दिए हैं। साथ ही कांग्रेस सिंधिया के इस तेवर को निगम मंडल की नियुक्तियों से जोड़ रही है।
कुलमिलाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे ने नई सियासी हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस जहां अपने जख्मों पर मरहम लगाने के लिए सिंधिया पर निशाना साध रही है कि महाराज को बीजेपी ने ठग लिया है, तो सिंधिया ने भी ग्वालियर दौरे से कई सियासी संकेत दे दिए हैं, वो संकेत क्या हैं और इशारा किसकी ओर है। ये तो वक्त ही बताएगा।

Facebook



