Statement of Stalin: सनातन पर वार लगातार..संग्राम आर-पार! स्टालिन को ऐसे बयान देने की जरूरत क्यों पड़ी? देखें Face To Face मध्यप्रदेश

Statement of Stalin: सनातन पर वार लगातार..संग्राम आर-पार! स्टालिन को ऐसे बयान देने की जरूरत क्यों पड़ी? देखें Face To Face मध्यप्रदेश

  •  
  • Publish Date - September 7, 2023 / 09:15 PM IST,
    Updated On - September 7, 2023 / 09:15 PM IST

भोपाल: Statement of Stalin तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर देशभर में बवाल मचा है। अब मध्यप्रदेश में भी संत समाज ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही संत समाज ने चेतावनी देते हुए उनसे एक हफ्ते में माफ़ी मांगने को कहा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संत समाज ने सड़कों पर उतरकर सनातन के लिए संग्राम की बात कही है।

Read More: CG Vidhan Sabha Election 2023: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, इस मुद्दे को लेकर होगा मंथन 

Statement of Stalin सनातन को लेकर स्टालिन का यही वो बयान है, जो पूरे देश में सियासी संग्राम का सबब बना है। देशभर के नेता और सियासी दल आरोप-प्रत्यारोप में उतर आए हैं। इन सबके बीच संत समाज भी सनातन धर्म पर टिप्पणी से गुस्से में है। मध्यप्रदेश में मोर्चा खोलते हुए संत समाज ने कहा है कि वे माफी मांगें, नहीं तो पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More: Namrata Malla Hot Trending Video: नम्रता मल्ला ने जमकर हिलाई कमरिया, फैंस के छूटे पसीने, वीडियो जमकर हो रहा वायरल 

इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार उग्र है। देश के सभी बड़े नेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि सनातन का विरोध करने वालों का राजनैतिक अंत होगा। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को ही कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि बीजेपी से ज्यादा संत समाज अपमान कोई नहीं करता। जागरुक जनता इसका जवाब चुनाव में देगी।

Read More: Bharat vs India Controversy: आखिर कैसे पड़ा हमारे देश का नाम ‘भारत’.. क्या BJP के लिए आसान होगा ‘इंडिया’ को हटा पाना?

कई सियासी दल और नेताओं का सत्ता का समीकरण ही हिंदू विरोध है। लिहाजा अक्सर ऐसे बयान आते रहते हैं। लेकिन बीजेपी के साथ अब संत समाज के मुखर होने से सनातन पर हो रहा संग्राम सड़क पर नजर आ सकता है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें