भाजपा में क्यों नहीं थम रही नेताओं की नाराजगी? दीपक जोशी के बाद अब इन नेताओं ने भी दिखाए बागी तेवर

former mla deepak joshi: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है। एमपी के पहले गैर कांग्रेसी सीएम रहे कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने भाजपा ने नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा की अंर्तकलह खुलकर सामने आ गई है।

भाजपा में क्यों नहीं थम रही नेताओं की नाराजगी? दीपक जोशी के बाद अब इन नेताओं ने भी दिखाए बागी तेवर
Modified Date: May 5, 2023 / 11:56 pm IST
Published Date: May 5, 2023 11:50 pm IST

former mla deepak joshi: भोपाल। कुलीनों का कुनबा कहे जाने वाले भाजपा में नेताओं की नाराजगी थम नहीं रही। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ खटास भी बढ़ती जा रही है। दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के ऐलान के बाद भंवर सिंह शेखावत और सत्यनारायण सत्तन ने भी बागी तेवर दिखाए हैं। अब एक तरफ भाजपा अपने कुनबे को समेटने के जद्दोजहद में जुटी है तो दूसरी ओर कांग्रेस के मिशन स्पेशल 26 ने भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। सवाल है कि क्या BJP नाराज नेताओं को मना पाएगी.. भाजपा की कलह पर मजे ले रही कांग्रेस में क्या सब ठीक है? आखिर क्या है कांग्रेस की स्पेशल 26 मिशन? ऐसे ही तमाम सवालों को फेस टू फेस पूछेंगे लेकर खास डिबेट करेंगे- जिसका नाम है- ‘रूठों’ को मनाएं कैसे ? सीट बचाएं कैसे ?

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है। एमपी के पहले गैर कांग्रेसी सीएम रहे कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी ने भाजपा ने नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा की अंर्तकलह खुलकर सामने आ गई है।

read more: युवकों ने वकील पर किया चाकू से हमला, बीच बचाव करने आए दो लोग भी हुए घायल, इलाके में दहशत का माहौल

 ⁠

पार्टी से नाराज नेताओं में दीपक जोशी अकेले नहीं हैं। BJP में असंतुष्ट नेताओं की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन भी इसी रेस में शामिल हैं।

भाजपा नेताओं की नाराजगी खुलेआम सामने आई तो भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। मान-मनौव्ल के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। हाईकमान के इशारे पर भोपाल में संगठन के बड़े नेताओं ने बंद कमरे में बैठक की वहीं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दीपक जोशी से बात की। इसके बावजूद हालात बदलते नहीं दिख रहे। इससे कांग्रेसी खेमा बेहद खुश नजर आ रहा है।

read more: आदिवासी समाज की हुंकार, 23 के चुनाव में आरपार ? आदिवासी समाज के चुनाव लड़ने के ऐलान से किसे फायदा किसे नुकसान?

खास बात ये भी है कि कांग्रेस ने भाजपा में सेंधमारी के लिए मिशन स्पेशल 25 तैयार की है। कांग्रेस ने उन 26 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक विशेष प्लानिंग की है, जहां के नेताओं ने बीजेपी का दामन थामकर 15 महीने की सरकार को गिरा दिया था। कांग्रेस बीजेपी के उन नेताओं पर नजर रख रही है, जो पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में करीब 200 दिन बाद विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन 230 सीटों पर ऐसी उठापटक मची है, मानों अगले महीने ही वोटिंग होनी हो। अब ट्रेलर ऐसा है, तो फिल्म कैसी होगी?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com