Publish Date - June 5, 2025 / 12:00 AM IST,
Updated On - June 5, 2025 / 12:00 AM IST
MP Politics | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
राहुल गांधी ने मप्र दौरे के दौरान बीजेपी को बताया "लंगड़ा घोड़ा"
बयान पर पूरे दिन चला जुबानी हमला-पलटवार, नेताओं ने जमकर निशाना साधा
बयानबाजी के बहाने दोनों दलों ने चुनावी तैयारियों का बिगुल फूंका
भोपाल: MP Politics तिल का ताड़..बिना बात की दहाड़..रबर सी खिंचाई..बदस्तुर लड़ाई…न तीर, न तलवार..फिर भी वार लगातार..सियासत के दंगल में शह और मात का खेल रोज ही रोमांचक हो जाता है। मंगलवार को राहुल मप्र पहुंचे और लंगड़े घोड़ा वाला बयान दे गए। आज पूरे दिन इसी बयान के ऊपर बयानों के ब्रह्मोस दागे गए। जुमलों के गोले छोड़े गए। जुबानी तीरों की बौछार की गई। तंज, रंज और शतरंज का पूरा माहौल सज गया। हालांकि असली शतरंज में घोड़ा लंगड़ा नहीं होता और वो अपनी ढैया चाल से दुश्मनों को चौंकाता है। पर लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि कांग्रेस के लंगड़े घोड़ों की चाल आखिर कैसी है?