Crime News: पत्नी का जीजा के साथ अफेयर का शक! पति ने परिजनों के साथ मिलकर दे डाली ये खौफनाक सजा, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

पति ने परिजनों के साथ मिलकर दे डाली ये खौफनाक सजा, Wife suspected of having an affair with her brother-in-law

Crime News: पत्नी का जीजा के साथ अफेयर का शक! पति ने परिजनों के साथ मिलकर दे डाली ये खौफनाक सजा, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग
Modified Date: January 5, 2026 / 12:25 am IST
Published Date: January 5, 2026 12:05 am IST

मुरैनाः Crime News कहते हैं बेटी पराया धन होती है, लेकिन जब वही बेटी दहेज और शक की भेंट चढ़ा दी जाए, तो यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश बन जाती है। राजस्थान के धौलपुर जिले से एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां चार माह की गर्भवती महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

यह सनसनीखेज मामला धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के इंछापुरा गांव का है। यहां 24 वर्षीय विवाहिता गुड़िया ठाकुर, जो चार माह की गर्भवती थी, की उसके ससुराल वालों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने घर पर ताला लगाया और शव को उपलों के बिटोरे में रखकर बिना मायके पक्ष को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका की बड़ी बहन पिंकी ठाकुर को किसी तरह घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही मायके पक्ष मौके पर पहुंचा, जहां उन्होंने बेटी की चिता जलती हुई देखी। परिजनों ने तत्काल इंजन चलवाकर चिता पर पानी डलवाया, आग बुझाई और मनियां थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ मनियां खलील अहमद खिलजी, थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने चिता से साक्ष्य एकत्रित किए। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को बुलाकर मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। डीएनए जांच के लिए भी नमूने लिए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से खून के निशान, कुल्हाड़ी, फावड़ा, लाठी और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया है।

 ⁠

चरित्र शंका पर की गई हत्या

MP Crime News मृतका के पिता देवेंद्र सिंह परमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 28 मई 2025 को अपनी बेटी गुड़िया की शादी पंकज ठाकुर से की थी। पिता का आरोप है कि आरोपी पति पंकज ठाकुर अपनी पत्नी पर शक करता था। वह गुड़िया को अपने जीजाजी से बात करने, कहीं आने-जाने और मायके जाने से रोकता था। इसी शक और दहेज की मानसिकता ने मिलकर एक गर्भवती महिला की जान ले ली। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम घटनास्थल पर कराया गया है और डीएनए सैंपल लिए गए हैं। आरोपी पति पंकज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।