Will Umang Singhar leave Congress?
Will Umang Singhar leave Congress? : इंदौर। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को लेकर पिछले कई दिनों से अफवाह चल रही थी वे कांग्रेस छोड़ सकते है। इसी को लेकर उमंग सिंघार ने इंदौर एयरपोर्ट पर आईबीसी 24 से खास बातचीत की। बातचीत में उमंग सिंघार ने कहा की मुझसे संपर्क पहले भी साधा जाता था, रोज साधा जाता है, पर में पार्टी के साथ हु, मैं उमंग सिंघार हूं सिंधिया नहीं।
वहीं इंदौर में हुए घटनाक्रम को लेकर उमंग बोले की भाजपा चुनाव लड़ने से डरती है क्या? इंदौर की जनता से जानना चाहता हूं कि बीजेपी संविधान और कानून बदलना चाहती है। लेकिन जनता क्या सोचती है। कांग्रेस में क्या सब साथ है इस सवाल पर उमंग ने कहा की जीतू पटवारी के नेतृत्व में चुनाव प्रदेश में हो रहा है हमे अच्छा प्रदर्शन मिलेगा। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उमंग ने कहा की बीजेपी जैसे गर्मी का पारा बढ़ रहा है। वो इनके दिमाग में आ गया है। जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष है। मुझे नही लगता उनकी कही जाने को लेकर बात हुई है।
दिल्ली से लेकर भोपाल तक के लोग सम्पर्क कर रहे है। समय आने पर वो भी बताया जाएगा। रामनिवास के बीजेपी में जाने पर उम्नग ने कहा की जब विधायक नही थे तब क्यों नही गए। अब विधायक है तो मंत्री पद के लालच में जा रहे है। वही उमंग ने कहा की हिंदुस्तान के अन्दर जिस प्रकार से दबाव की राजनीती चल रही है। यदि कांग्रेस 70 साल से इस प्रकार की राजनीति करती तो बीजेपी दिखती भी नही।