जबलपुर में एनएचएम की महिला अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ी गईं

जबलपुर में एनएचएम की महिला अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ी गईं

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

जबलपुर, छह सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की जिला प्रबंधक को किराए के वाहनों के बिल भुगतान के एवज में ट्रेवल कंपनी के संचालक से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय साहू ने मंगलवार को बताया कि मिश्रा टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक की शिकायत पर एनएचएम की जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकर को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि ट्रेवल कंपनी के वाहन एनएचएम में किराए पर लगे थे। इनका 13 लाख 24 हजार रुपए के बिल का भुगतान करने के एवज में ताम्रकर ने संचालक से एक लाख 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत कंपनी के संचालक ने लोकायुक्त पुलिस को की।

उन्होंने कहा कि शिकायत पर संचालक को योजना बनाकर रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 80 हजार रुपए की रकम की साथ ताम्रकर के पास भेजा गया, जिसके बाद सीएमएचओ कार्यालय में स्थित जिला लेखा प्रबंधक के कार्यालय में ताम्रकर को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन