Reported By: Vaibhav Sharma
,Uttarakhand Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
MP Road Accident News: अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट में दो बाइक की भिड़ंत से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जोबट थाना क्षेत्र के गुडा गांव की है। दरअसल, टेमाची गाँव का रहने वाला युवक इंदौर से अपने गाँव लौट रहा था। इसी बीच जोबट के गुडा में युवक की बाइक एक अन्य बाइक से दुर्घटना का शिकार हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक युवक और एक अन्य युवक गंभीर से घायल हो गए।
MP Road Accident News: दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन उसे जिला अस्पताल ले कर पहुंचे लेकिन इलाज से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान टेमाची निवासी कपिल कनेश के रूप में हुई जो इंदौर मे रह कर एमएससी की पढ़ाई कर रहा था। दीपावली के चलते वह शुक्रवार को बाइक से अपने घर लौट रहा था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। वही जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल लाने के पूर्व ही हो चुकी थी। बहरहाल पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।