Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Crime News/Image Credit: IBC24
गुना: Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नानाखेड़ी मंडी में धारदार हथियार से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। रात करीब 9:30 बजे खाद वितरण केंद्र के पास खून से लथपथ शव पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Guna Crime News: मृतक की पहचान कर्नलगंज निवासी 35 वर्षीय अनिल करोसिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनिल घर लौट रहा था, तभी किसी अज्ञात शख्स ने उस पर हमला कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। हत्या के पीछे कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग समेत हर एंगल से जांच कर रही है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। और शहरभर में आरोपी की तलाश की जा रही है।
Guna Crime News: गुना की नानाखेड़ी मंडी में खून से सनी ज़मीन पर पड़ी लाश और सवाल ये कि आखिर अनिल करोसिया का कातिल कौन? और घटना के पीछे की वजह आखिर क्या है? फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गुना जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।