दीपक यादव/इंदौरः देश के क्लीन सिटी इंदौर की फिजा को इन दिनों न जाने किसकी नजर लग गई है। गुरुवार को वर्ग विशेष से जुड़े कुछ युवक गुंडागर्दी पर उतर आए। इन्होंने एक मुस्लिम छात्रा के हिन्दू युवक के साथ घूमने पर आपत्ति जताई और दोनों के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आए युवकों पर भी चाकू से हमला किया। घटना पर CM शिवराज सिंह ने भी संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बीते कुछ दिनों में इंदौर में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें आरोपियों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया है।
Read More : देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आधे घंटे से दोनों ओर से फायरिंग जारी
इंदौर में शहर की फिजा इन दिनों कुछ ठीक नजर नहीं आ रही है। यहां खास वर्ग से जुड़े शरारती तत्व लॉ एंड ऑर्डर को ठेंगा दिखा रहे हैं, जिन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दो दिन पहले खजराना में धर्म परिवर्तन की कोशिश करने वाले मुस्लिम युवक के खिलाफ एक हिंदू युवती ने केस दर्ज कराया। वहीं, राउजी बाजार इलाके में हिंदू संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखकर मुस्लिम वर्ग की महिलाओं के लिए पर्चे भी बांटे गए। अब गुरुवार रात तुकोगंज थाना इलाके में एक और घटना सामने आई। एक हिन्दू युवक अपनी मुस्लिम दोस्त युवती के साथ सरवटे बस स्टैंड में खाना खाने के लिए पहुंचा था.. मुस्लिम वर्ग के कुछ युवकों ने दोनों के इस तरह घूमने पर आपत्ति दर्ज कराई। युवकों ने युवती को इस्लाम का पाठ भी पढ़ाया। दोनों के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं, धेनू मार्केट के पास करीब 50 मुस्लिम युवकों ने दोनों को फिर से घेर लिया.. और मारपीट की। मौके पर कुछ हिंदू युवकों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो इन पर चाकू से हमला किया गया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। और बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Read More : शादी समारोह में 17 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल
समुदाय विशेष के युवकों की इस गुंडागर्दी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है। इंदौर पुलिस के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। वहीं, सियासी दलों के नेता ऐसी घटनाओं की निंदा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के तमाम इलाकों में धर्म परिवर्तन और लव जिहाद जैसे केस लगातार सामने आ रहे हैं। इनके खिलाफ आवाज भी उठ रही है। जाहिर है ऐसे में समुदायों में दरार पैदा हुई है और दूरियां भी बढ़ी हैं। न जाने ये कैसी हवा है… न जाने इसकी क्या दवा है?
youtube.com/watch?v=y1sMsqfaJuI