भोपाल। Youth will get eight thousand rupees every month आज यानी गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन हुआ। आज दोपहर करीब 1 बजे सीएम शिवराज कार्यक्रम स्थल पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलन एंव अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव जी, राजगुरू जी की तस्वीर पर श्रद्धा अर्पित किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह सभा को संबोधित करते हुए। कहा कि 23 मार्च को क्रांतिकारियों को फांसी दी थी। मरने से पहले प्रार्थना करते थे कि हम बार-बार देश के लिए पैदा हो। भगत सिंह ने बम फेंका पर वो वहां से भागे नहीं। वो बिना सोचे फांसी के फन्दे पर चढ़ गए, लेकिन हमारे सेनानियों को भूल क्यों गए।
Read More: पेड़ से लटके मिला पूर्व केंद्रीय मंत्री के भतीजे का शव, मचा हड़कंप
Youth will get eight thousand rupees every month वहीं सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि शहीद दिवस पर जानबूझकर हमने ये यूथ पंचायत रखी है। हमारी प्रेरणा स्वामी विवेकानंद है अपने आप को शक्तिहीन मत समझना। मैं गंभीरता से कह रहा हूं की फ़ीस की चिंता बिलकुल मत करना। तुम्हारा मामा सारी फ़ीस भरवायेगा। वहीं सीएम शिवराज सिंह सीएम कौशल कमाई योजना की घोषणा की। 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दिलाने का काम सरकार की ये योजना करेंगी।
वहीं सीएम ने आगे कहा कि जो युवा अपना कौशल विकसित कर रहे होंगे। एक साल तक सरकार ऐसे युवाओं को आठ हजार रुपये प्रतिमाह सरकार देगी। एक जून से पोर्टल पर युवा कौशल कमाई योजना के तहत कौशल प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि बेराजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन इतने नियम शर्ते लगा देती है कि उसका लाभ आम बेरोजगार को लाभ नही मिला पता है। मेरे हिसाब से बेरोजगारी भत्ता देने के खिलाफ हूं। चिड़िया कभी अपने बच्चों के लिए घोसला नही बनाती है। बल्कि हौसला देकर उड़ना सिखाती है। एमपी के युवा मुफ्त पैसे लेना पसंद नही करेंगे।
21 लाख महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही प्रदेश…
2 hours agoयात्री बस और ट्रक में हुई टक्कर, 6 लोग हुए…
5 hours ago