Zero Shadow Day 2023 : राजधानी के लोगों ने प्रत्यक्ष देखा जीरो शैडो, नजर नहीं आई परछाई

Zero Shadow Day 2023 : सारिका ने बताया कि यह तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्‍थान का अक्षांश क्‍या है।

  •  
  • Publish Date - June 15, 2023 / 08:14 PM IST,
    Updated On - June 15, 2023 / 08:14 PM IST

Zero Shadow Day 2023 : भोपाल। आज गुरूवार को जीरों परछाई डे है। गुरूवार को मध्‍यान्‍ह में भोपाल की सड़को पर चलते हुये अगर किसी बिल्डिंग की छाया की तलाश करने का विचार कर रहे है तो आपको निराश होना होगा। बिल्डिंग क्‍या, आपका साया ही आपका साथ छोड़ रहा है। इस खगोलीय घटनाक्रम को समझाने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने छाया और काया कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पूर्व सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा उपस्थित हुये।

read more : सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Zero Shadow Day 2023 : सारिका ने बताया कि यह तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्‍थान का अक्षांश क्‍या है। भोपाल   के लिये यह स्थिति प्रथम बार लगभग 15 जून के आसपास आती है । दूसरी बार 28 जून को यह स्थिति आती है । दोपहर के समय इन दो दिनों को छोड़कर बाकी दिन छाया की लंबाई कुछ न कुछ अवश्‍य रहती है। कर्क रेखा पर स्थित नगरों में यह 21 जून को होती है जिसमें उज्‍जैन शामिल है।

read more : मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद का निधन, दो बार जीती थी ऑस्कर अवार्ड, सिनेमा जगत में शोक की लहर 

Zero Shadow Day 2023 : सारिका ने बताया कि मकर तथा कर्क रेखा के बीच स्थित शहरों में साल में सिर्फ दो दिन ही मध्‍यान्‍ह के समय परछाया उस वस्‍तु के ठीक नीचे बनती है जिससे वह दिखाई नहीं देती है। इसे ही जीरो शैडो डे कहते हैं। दिन में साया का काया से साथ साल में बाकी 363 दिन ही साथ रहता है।

 

read more : ख़त्म हुआ राखी और मीका सिंह का ‘पप्पी’ विवाद, हाईकोर्ट ने दिए FIR रद्द करने के निर्देश, जानें क्या था मामला..

सारिका ने अपने प्रयोगों में 4 इंच डायमीटर पाईप के नीचे पारदर्शी कांच रखकर सूर्य की पूरी किरणों को नीचे जाकर कागज पर बनते गोल से बताया कि इस समय सूर्य ठीक सिर के उपर है जिससे मध्‍यान्‍ह के समय सारी किरणें लंबवत होकर पाईप की दीवार से नहीं टकरा रही हैं। प्रोफेसर आशुतोष शर्मा की उपस्थिति में प्रयोग को मध्‍यान्‍ह के बाद भी किया गया। जिसमें अलग-अलग समय परछाई के घटने और बढ़ने को बताया गया। तो उत्‍तरी भोपाल में रहने वाले आज दोपहर करिये कोशिश अपनी काया के आसपास उसकी साया को तलाशने की क्‍योंकि सूर्य अभी बहुत आगे नहीं बढ़ा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें