Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में सीटों की मारामारी, यात्रियों से खचाखच भरा स्टेशन, ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी का माहौल, देखें वीडियो
Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में सीटों की मारामारी, यात्रियों से खचाखच भरा स्टेशन, ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी का माहौल, देखें वीडियो
Mahakumbh 2025 | Image source: @umashankarsingh
- चारबाग रेलवे स्टेशन पर गंगा गोमती एक्सप्रेस के लिए उमड़ी भीड़
- यात्रियों से खचाखच भरा स्टेशन
- महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में सीटों की मारामारी
नई दिल्ली: Mahakumbh 2025 महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, यात्रियों का हुजूम बोगियों में चढ़ने के लिए टूट पड़ा। स्थिति यह रही कि यात्रियों को त्रिवेणी, गंगा-गोमती और इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में जगह पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Mahakumbh 2025 दरअसल, महाकुंभ में स्नान के लिए लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। जिसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है। जरनल बोगी से लेकर ऐसी कोच तक के सभी बोगी में काफी भीड़ देखने को मिली है। सोमवार को प्रयागराज जाने वाली 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से चारबाग पहुंची। जैसे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची यात्रियों के बीच धक्कामुक्की होना शुरू हो गया। इतना ही नहीं जिन यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिला वे बस से महाकुंभ के लिए गए।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर गंगा गोमती एक्सप्रेस के लिए उमड़ी भीड़
महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। सोमवार को गंगा गोमती एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने के लिए हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर जमा हो गए। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यात्रियों को सीट पाने में दिक्कत
गंगा गोमती एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेन के आते ही लोग जनरल कोच की ओर दौड़ पड़े, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि रिजर्वेशन होने के बावजूद उन्हें चढ़ने में दिक्कत आई।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़, ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
Video/Info posted by @ImranTG1 many hrs ago
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 11, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



