Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में देशभर के मंदिरों के दर्शन.. रामलला के मंदिर का स्वरुप बना आकर्षण का केंद्र, केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री ने इस आयोजन के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रयागराज में यह मॉडल आस्था और भक्ति का नया केंद्र बन गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिव्य अनुभव का हिस्सा बनें और इसे संजोएं।

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में देशभर के मंदिरों के दर्शन.. रामलला के मंदिर का स्वरुप बना आकर्षण का केंद्र, केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण

Prayagraj Mahakumbh 2025 Latest Updates in Hindi | Image- Gjendra singh Twitter

Modified Date: January 22, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: January 22, 2025 10:24 pm IST

Prayagraj Mahakumbh 2025 Latest Updates in Hindi: प्रयागराज: महाकुंभ में देश भर के विभिन्न मंदिरों के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु एक ही स्थान पर कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकें। इन मॉडल्स में अयोध्या के भगवान रामलला के मंदिर का मॉडल विशेष रूप से श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Read More: CM Yogi Adityanath in Mahakumbh : सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी.. साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, देखें वीडियो

इस मॉडल का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया और इसे आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया गया। राम मंदिर के इस मॉडल की भव्यता और नक्काशी अयोध्या में बनने वाले मूल मंदिर की तर्ज पर है, जो इसे और भी अद्वितीय बनाती है।

 ⁠

Prayagraj Mahakumbh 2025 Latest Updates in Hindi: हमारे संवाददाता स्टार जैन ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से खास बातचीत की। मंत्री ने कहा कि इस पवित्र महाकुंभ को भव्य और विशेष बनाने के लिए हर कोई अपने स्तर पर योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल प्रयागराज में लाकर श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभूति देने का प्रयास किया गया है।

श्रद्धालुओं ने भी राम मंदिर के इस मॉडल को देखने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। उनका कहना है कि यह मॉडल अयोध्या के वास्तविक मंदिर जैसा प्रतीत होता है और इसे देखने से एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो रहा है।

Read Also: Akhilesh Yadav targeted Yogi cabinet: महाकुंभ में योगी कै​बिनेट की बैठक को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर भी जताई नाराजगी

Prayagraj Mahakumbh 2025 Latest Updates in Hindi: केंद्रीय मंत्री ने इस आयोजन के लिए सभी आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रयागराज में यह मॉडल आस्था और भक्ति का नया केंद्र बन गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिव्य अनुभव का हिस्सा बनें और इसे संजोएं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown