Most beautiful sadhvi in kumbh 2025: मेनका से कम नहीं महाकुंभ में आई साध्वी हर्षा रिछारिया की खूबसूरती! रहने वालीं हैं भोपाल की, बन गईं महामंडलेश्वर की शिष्या
sadhvi harsha richhariya Instagram Sexy Video: मेनका से कम नहीं महाकुंभ में आई साध्वी हर्षा रिछारिया की खूबसूरती! रहने वालीं हैं भोपाल की, बन गईं महामंडलेश्वर की शिष्या
प्रयागराज: Sadhvi Harsha Richhariya Instagram जहां पूरी दुनियाभर से लोग शाही और धार्मिक स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मेले में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है। लेकिन इन 40 करोड़ में से जिसने सभी ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो है साध्वी हर्षा। उत्तराखंड की रहने वाली साध्वी हर्षा जिनका मध्यप्रदेश से भी कनेक्शन हैं। इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां दावा किया जा रहा है कि साध्वी हर्षा कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी है।
Sadhvi Harsha Richhariya Instagram दरअसल, कथित साध्वी हर्षा इन दिनों अपनी धार्मिक यात्रा कुंभ पर हैं, जहां उनके मंसूबे फिलहाल कुंभ में डुबकी लगाने के हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वो प्रॉपर साध्वी का लबादा ओढ़े खुद को महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हुई दिखाई दे रही है।
असल में साध्वी से एक पत्रकार ने पूछा आप कहां से हैं? इसके जवाब में वो बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है। उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वो बताती हैं कि वो 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं।
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सब ढोंग है, केंद्र में आने के लिए ऐसा कर रही है। एक और यूजर ने लिखा कि पार्ट टाइम साधु बनी है, कुंभ के बाद फिर से रील बनाएगी। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा किपब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं।
आपको बता दें कि, साध्वी हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं। फिलहाल वो उत्तराखंड में रहती हैं। हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर हर्षा के लाखों के फॉलोअर्स है। हर्षा ने अपना यूट्यूब चैनल 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से बनाया था। हालांकि हर्षा ने दावा किया है कि वह इन सब चीजों से पिछले दो सालों से दूर है और साध्वी बनकर अपना जीवन जी रही हैं।

Facebook



