Mahakumbh 2025 | Photo Credit: @JaysinghYadavSP
प्रयागराज: Mahakumbh 2025 इस समय प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई स्टेशनों में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिल रहा है। तो दूसरी ओर यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ट्रेनों का तो बुरा हाल है। ऐसा ही मामला कटिहार में देखने को मिला है। जहां ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच महाभारत देखने को मिली। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Mahakumbh 2025 दरअसल, मामला बिहार कटिहार का है। जहां बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में यात्रियों के बीच काफी बवाल देखने को मिला है। ट्रेन में चढ़ने के लिए जब जगह नहीं मिली तो यात्रियों ने बांस और डंडे से ट्रेन में जगह बनानी शुरू कर दी।
खिड़की और गेट के जरिए बांस से यात्री ट्रेन में घुसने के लिए जगह बनाते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री बांस से ट्रेन के अंदर यात्रियों को मार रहे हैं ताकि वे पीछे चले जाएं और उन्हें अंदर जाने की जगह मिल सके।
बताया जा रहा है कि ये सीमांचल एक्सप्रेस 12487 का है। जहां लोग स्लीपर कोच में हाहाकार मचने के बाद ट्रेन में घुसने के लिए बांस का सहारा ले रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में अंदर घुसकर जगह बना चुके लोगों और प्लेटफॉर्म में चढ़ने वाले मुसाफ़िरों के बीच की गजब की मोर्चाबंदी है।
किसी को कुछ कहना हैं क्या
मरे जा रहें लोग पाखंड में
लेकिन सबको गंगा में ही डुबकी लगाना हैं pic.twitter.com/iu2qbqaVMW— Jaysingh Yadav SP (@JaysinghYadavSP) February 11, 2025