मुंबई में कोरोना वायरस के 1,118 नए मामले, किसी की मौत नहीं

मुंबई में कोरोना वायरस के 1,118 नए मामले, किसी की मौत नहीं

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 08:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,118 नए मामलों की पुष्टि हुई और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। रविवार की तुलना में 38 ‍फीसदी कम मामले आए हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि महानगर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,331 हो गई है।

बीएमसी के बुलेटिन के मुताबिक, इसी के साथ शहर में कोविड के मामले बढ़कर 10,81,865 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 19,573 है।

रविवार को मुंबई में 1803 मामले मिले थे और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 676 मरीज़ उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10,50,961 पहुंच गई है।

शहर की संक्रमण दर 11.61 फीसदी है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश