पुणे जिले में राज्य परिवहन की दो बस की टक्कर में 12 घायल

पुणे जिले में राज्य परिवहन की दो बस की टक्कर में 12 घायल

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 12:12 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 12:12 PM IST

पुणे, 29 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में शुक्रवार को राज्य परिवहन की दो बसों की टक्कर में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे मुलशी तालुका के चचावली गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि श्रीवर्धन से बीड जा रही एक बस के ब्रेक फेल हो गये और जब चालक ने बस को सड़क के किनारे मोड़ने की कोशिश की तो वह रायगढ़ जिले के खेड की ओर जा रही एक अन्य बस से टकरा गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पौड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा