Nashik Road Accident News: तीन मजदूरों की हुई मौत, 12 से ज्यादा की हालत गंभीर, कार और पिकअप की टक्कर से हुआ भीषण सड़क हादसा

Nashik Road Accident News: महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 10:40 AM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 10:40 AM IST

Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • नासिक में पिकअप वाहन और कार के बीच हुई टक्कर।
  • सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत।
  • भीषण हादसे में 12 से ज्यादा लोग हुए घायल।

नासिक: Nashik Road Accident News: महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, यह भीषण सड़क हादसा गुरूवार देर रात नासिक जिले के सताना तालुका में ताहराबाद-मुल्हेर मार्ग पर अंतापुर शिवारा के पास हुई।

यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today 12 September: एक क्लिक में मिलेगा गेमिंग आइटम्स, आज के रिडीम कोड्स बना सकते हैं विनर 

पिकअप वाहन और कार के बीच हुई टक्कर

Nashik Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, मजदूरों को ले जा रहे पिकअप वाहन और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, 15 से 20 मजदूर खोडबेल इलाके में दिन का काम खत्म करने के बाद एक पिकअप गाड़ी में अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने पिकअप गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी।

कार के उड़े परखच्चे

Nashik Road Accident News: टक्कर इतनी भीषण की थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई थी। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने जल्दी से घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: Sushila Karki Nepal: पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को मिलेगी अशांत नेपाल की कमान!.. ‘संसद भंग होगी या रहेगी बरकरार’ यही लेंगी फैसला

हादसे के बाद बाधित हुआ यातायात

Nashik Road Accident News: इस भीषण सड़क हादसे के बाद ताहराबाद-मुल्हेर मार्ग यातायात कुछ समय तक बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाकर यातायात बहाल किया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल सटाना तालुका के बोरदैवत और हनुमंतपाडा के रहने वाले थे। इस संबंध में जयखेड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट चुकी है।