मुंबई में कोविड के 350 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,658 हुई

मुंबई में कोविड के 350 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,658 हुई

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 08:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

मुंबई, 26 मई (भाषा) मुंबई में बृहस्पतिवार को कोविड के 350 नये मामले सामने आए जो इस साल 11 फरवरी के बाद अभी तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं।

बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से आज किसी की मौत नहीं हुई है।

मुंबई में आज लगातार दसवें दिन कोविड के 150 से ज्यादा नए मामले आए हैं। इस महीने में सिर्फ चार दिन ऐसे रहे जब संक्रमण के मामले 100 से कम दर्ज हुए।

बीएमसी द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मुंबई में अभी तक कुल 10, 63,921 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से कुल 19,566 लोगों की मौत हुई है।

शहर में आज से पहले 11 फरवरी को कोविड के 367 नये मामले आए थे।

देश की औद्योगिक राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 295 नये मामले आए थे।

बुलेटिन के अनुसार, शहर में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 1,658 मरीजों की इलाज चल रहा है।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश