Maharashtra Assembly Winter Session : महाराष्ट्र में पिछले सात महीनों में हुई 4872 शिशुओं की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में प्रस्तुत किए चौंकाने वाले आंकड़े..

4872 infants died in Maharashtra from April to October: अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में महाराष्ट्र में कम से कम 4,872 शिशुओं की मौत हुई।

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 03:24 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 03:45 PM IST

People heard the crying sound of the Child in Khargone

4872 infants died in Maharashtra from April to October ; नागपुर। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में महाराष्ट्र में कम से कम 4,872 शिशुओं की मौत हुई और यह आंकड़ा प्रतिदिन औसतन 23 मौतों का है।

read more ; Datia News : सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशों का सख्ती से हो रहा पालन, बाजार से हटाई गई मांस की दुकानें.. 

4872 infants died in Maharashtra from April to October : उन्होंने कहा कि 4,872 शिशुओं में से 795 (16 प्रतिशत) की मौत सांस संबंधी बीमारियों से हुई। प्रश्नकाल के दौरान विधायक सचिन कल्याणशेट्टी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि मुंबई, ठाणे, सोलापुर, अकोला और नंदुरबार में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

 

मंत्री ने कहा, ‘इस साल अप्रैल से अक्टूबर के दौरान महाराष्ट्र में 4,872 शिशुओं की मौत हुई है। मरने वाले शिशुओं की उम्र शून्य से 28 दिन के बीच थी। मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना औसतन 23 शिशुओं की मौत हुई है।’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 52 विशेष नवजात देखभाल कक्ष कार्यरत हैं। मंत्री ने कहा, ‘सभी बीमार शिशुओं के लिए सरकारी अस्पतालों में दवा, परीक्षण और परिवहन मुफ्त मिलता है।’

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें