महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक प्रसाद लाड के घर के बाहर पैसों से भरा बैग मिला है। इसमें रुपये, सिक्के और मूर्तियां रखी मिली हैं। पुलिस इस बैग को लेकर जांच कर रही है कि, इसे भाजपा विधायक के घर के सामने किसने और कब रखा। वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आई है। भाजपा विधायक प्रसाद लाड का घर मुंबई के माटुंगा इलाके में है। उनके इमारत के सिक्योरिटी गार्ड ने जानकारी दी कि आज सवेरे विधायक के घर के सामने एक बैग बरामद हुआ। जिसमें नकदी, सिक्के, गणपति की मूर्ति है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सुबह 5.30 – 6 बजे विधायक के घर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गुजरते देखा। जब वे उसके पास पहुंचे, तो वह भाग गया और बैग छोड़ गया। वहीं बैग मिलने के बाद इसकी जानकारी फौरन स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर मुंबई पुलिस की टीम पहुंची और बैग को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस प्रसाद लाड घर के आसपास के लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों से भी छानबीन कर रही है।
सोशल मीडिया पर लोगे के कमेंन्ट: इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “किसी भिखारी को डराकर भगा दिया तुम लोगों ने और उसका झोला भी जब्त कर लिया।” अशोक नाम के एक यूजर ने लिखा, “यह भी हो सकता है कि विधायक ने पैसे मांगे होंगे!” एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर आप जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं, तो इसे पाने के लिए इस तरह के काम करने की आवश्यकता नहीं है।
Read More: भूकंप के झटके से हिला ये राज्य, जान बचाकर भागे लोग, 5 दिन के अंदर कई बार कांपी धरती
माटुंगा पुलिस ने रविवार, 10 जुलाई को इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बैग बरामद होने के बाद लोगों के मन में किसी अनहोनी की आशंका थी। लोग यह सोच रहे थे कि कहीं इस बैग में विस्फोटक जैसी कोई चीज ना हो। 10 जुलाई को आषाढ़ी एकादशी है। इसके चलते महाराष्ट्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय है। ऐसे में इस भक्ति के रंग में कोई भंग न मिला दे, इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है।